Recurring Deposit: जैसे ही बड़ी पैसों की बात आती है तो लोग लोन लेने के ऑप्शन तलाशने लगते हैं। इसकी वजह होती है सीमित सैलरी, जिसमें बड़ी रकम जमा करना आसान नहीं होता है। हालांकि अगर छोटी-छोटी सेविंग की जाए तो कुछ साल में आपके पास बड़ी रकम तैयार हो सकती है। आरडी (Recurring Deposit) एक ऐसा ही ऑप्शन है। हालांकि, जुलाई-सितंबर मैं छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.10 फीसदी की कटौती की है इस कारण आपको आरडी पर 1 जुलाई से 7.30 फीसदी की जगह 7.20 फीसदी ब्याज मिलेगा।
बड़ी बचत के लिए पोस्ट ऑफिस की आरडी करेगी सहायता
पोस्ट की रेकरिंग डिपॉजिट या RD बड़ी बचत में आपकी सहायता कर सकती है। आप इसका इस्तेमाल तिजोरी की तरह कर सकते हैं। आप इसमें हर महीने सैलरी आने पर एक निश्चित रकम डालते रहें और 5 साल बाद मच्योर होने पर आपके हाथ में बड़ी रकम होगी। पैसे जमा करने पर आपको ब्याज भी मोटी मिलती है। सीधी भाषा में कहें तो RD एक ऐसी तिजोरी है, जहां आपका पैसा समय के साथ बढ़ता जाएगा।
छोटी बचत को बड़ा करने का बेस्ट ऑप्शन RD
RD एक तरह की छोटी सेविंग स्कीम है। इसका खाता आप पोस्टऑफिस के अलावा बैंकों में भी खुलवा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की RD पर आम बैंकों से थोड़ा ज्यादा ब्याज मिलता है। 1 जुलाई से पोस्ट ऑफिस में RD पर 7.2% फीसदी का सलाना ब्याज मिलेगा। देश के सभी बैंक इस पर 5 फीसदी के हिसाब से ब्याज दे रहे हैं। पोस्ट ऑफिस RD की अवधि 5 साल है। इसमें आप अगले 5 साल के लिए बढ़ा भी सकते हैं। हालांकि यह अवधि वार्षिक आधार पर बढ़ेगी।
1000 रु महीने का इन्वेस्टमेंट 5 साल में बन जाएगा 72 हजार से ज्यादा
RD पर आपको कॉम्पाउंड इंन्ट्रेस्ट मिलता है। हर बढ़ते साल के साथ आपको ब्याज में मिली रकम मूल धन बनती जाएगी। इंडिया पोस्ट की आरडी में अगर आप 10 रुपए प्रति महीने की रकम इन्वेस्ट करते हैं तो 7.2 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से 5 साल बाद मच्याेर होने पर यह लगभग 723 रुपए हो जाएंगे। यानी अगर आपने 1000 रुपए प्रति महीने इन्वेस्ट किए तो ये मच्योर होने पर 72 हजार रुपए से ज्यादा हो जाएंगे।
किसी भी पोस्टऑफिस में खोलिए अकाउंट
पोस्ट ऑफिस में RD खोलना बेहद आसान है। आप इसे किसी भी पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं। आप एक या एक से ज्यादा अकाउंट भी खोल सकते है। छोटे बच्चों के नाम पर भी यह अकाउंट खोला जा सकता है। 10 साल या उससे अधिक उम्र होने पर आप इसे खुद ऑपरेट कर सकते हैं।
ऐसे जमा होता है पैसा
RD अकाउंट में पैसे जमा करने का एक नियम है। 1 तरीख को खुले खाते में आप महीने की 15 तरीख तक डिपॉजिट कर सकते हैं। 16 तरीख को खुले खाते में डिपॉजिट का आखिरी मौका आपके लिए महीने की अंतिम तारीख तक होता है।