आम तौर पर इंसान छोटी छोटी बचत का लाभ समझ नहीं पाते हैं। वह बड़े निवेश पर ही भरोसा करते हैं। लेकिन रोजाना के खर्च में से कुछ न कुछ बेकार जरूरी खर्च रोक दें तो 150-200 रुपए बचाए जा सकते है। वहीं, इन पैसों को सरकार की छोटी बचत योजनाओं में डालें तो इसका बड़ा लाभ मिल सकता है। हम यहां पोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम की बता रहे हैं जहां रोज 150 रुपए के हिसाब से निवेश किया जाए तो महज 25साल की नौकरी में अतिरिक्त 30.5 लाख रुपए का फंड आपको मिल जाएगा।
25 साल में तैयार हो जाएगा 30.5 लाख का फंड
30 साल की उम्र में अगर आपकी 35-40 हजार रुपए तक इनकम है तो किसी अन्य बचत के अलावा शुरुआती तौर पर रोज 150-200 रुपए के हिसाब से रोजाना की जा सकती है। यह बचत 50 की उम्र में आपको अतिरिक्त 30 लाख रुपए का फंड बना सकता है, जिससे नौकरी करते हुए आप अपनी बड़ी जरूरतें आराम से पूरी कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश
पोस्ट ऑफिस पीपीएफ अकाउंट खोलने की सुविधा देता है। यह अकाउंट 15 साल के लिए खोल जाते हैं, जिसे और 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। अभी पीपीएफ पर 8 फीसदी ब्याज दर है, जो सालाना कंपाउंडेड है। पीपीएफ में मिनिमम 150 रुपए से अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इसमें एक फाइनेंशियल में कम से कम 500 रुपए निवेश करना जरूरी है, वहीं आप दो साल में अकाउंट में अधिकतम 2.3 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं।