फेसबुक और व्हाट्सप्प चलाने के लिए देना होगा आधार कार्ड

  • Post category:news
Facebook and whatsapp link aadhaar
फेसबुक और व्हाट्सप्प चलाने के लिए अब आपको देना होगा आधार कार्ड |

सुप्रीम कोर्ट में फेसबुक और व्हाट्सप्प की तरफ से दायर की गयी याचिका पर सुनवाई चल रही है | फेसबुक ने विभिन्न उच्च न्यायालयों से शीर्ष अदालत में विभिन्न याचिकाओं के हस्तांतरण की मांग की थी |
कोर्ट के न्यायाधीश ने सरकार से पूछा है की वह इस दिशा में क्या कदम ले कर आ रही है | मालूम हो कि अगली सुनवाई इस केस की 24 सितम्बर को होगी और सुप्रीम कोर्ट ने तब तक सरकार की योजना के बारे में जवाब माँगा है |

दोस्तों अगर ऐसा होता है, तो देश के 133 करोड़ उपभोक्ताओं को व्हाट्सप्प और फेसबुक चलने के लिए अपनी कोई आई डी जैसे की आधार कार्ड, पहचान पत्र या पैन कार्ड की कॉपी अपलोड कर के अपनी प्रोफाइल वेरीफाई करनी पड़ सकती है |
ऐसा होने से फेक प्रोफाइल बनाने वालों की टाँगें टूट जाएंगी और साइबर क्राइम को रोकने में बहुत जबरदस्त कामयाबी हासिल की जा सकती है | मद्रास उच्च न्यायालय ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित होने वाले फ़र्ज़ी और फेक समाचारों के मुद्दे पर विचार करने के लिए मामले के दायरे का विस्तार किया था | और फेक समाचारों और साइबर दुरुपयोग के मामलों में मध्यस्थों की देनदारियों को परिभाषित करने की मांग की थी।

तो दोस्तों सावधान हो जाइये और खास कर वो लोग तो भड़काऊ बयां डाल कर प्रशासन की नाक में दम किये रहते हैं, अब ऐसे लोगों को पकड़ना प्रशासन के लिए आसान हो सकता है |